#LoksabhaElections2019 #कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय 15 अप्रैल को फेसबुक लाइव के माध्यम से #मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद..

0
1169

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय 15 अप्रैल 2019 सोमवार को सायं 5.00 बजे से Collector Dewas (कलेक्टार देवास) के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dewascollector पर लाइव के माध्यम से जिले के मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे।
फेसबुक लाइव के माध्यम से कलेक्टर डॉ. पाण्डेय भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी देंगे तथा निर्वाचन तैयारियों और मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी देंगे। साथ ही जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 प्रक्रिया सम्बन्धी प्रश्नों के जवाब भी देंगे। प्रश्न पूछने के लिए लाइव के दौरान Collector Dewas के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dewascollector के कमेंट बॉक्स में जाकर अपने प्रश्न लिख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here