CEO जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने चलित आजीविका एक्सप्रेस ‘’दीदी वेन’’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देवास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले ने आज चलित आजीविका एक्सप्रेस ‘’दीदी वेन’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आजीविका एक्सप्रेस का उद्देश्यप कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा अपने खेत में उगी हुई सब्जीयॉ आसपास के गांव एवं आवश्याकतानुसार शहर तक पहुचाना है। जिससे की उनकी सब्जीयॉ खेत पर नही सुखे वह उचित मूल्य पर बाजार या आसपास के ग्राम में विक्रय हो सकें और इस कार्य को देखकर अन्य समूह की महिलाएं भी प्रेरित हो सकेगी।
चलित आजीविका एक्सप्रेस ‘’दीदी वेन’’ में ग्राम खटाम्बा, जामगोद राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत देवास के 08 से 10 स्व- सहायता समूहों की 25-30 महिलाओं द्वारा सब्जीयॉ उगाने का कार्य किया जाता है। यह सब्जीयॉ देवास मंडी और आसपास के ग्राम में विक्रय करती है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण उनकी सब्जीयॉ देवास मंडी नही पहुच रही थी इसलिए आजीविका चलित एक्सप्रेस प्रांरभ की गई। जिससे दीदीयों की सब्जीयॉ विक्रय हो सके। श्रीमति संतोष दीदी, आरती दीदी, चिंता एवं कुंता दीदी सब्जीकयां विक्रय कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में डी.पी.एम. श्री नेमचंद जादव, जनपद सीईओं देवास श्री राजेन्द्र यादव, उपसंचालक उद्यानिकी श्री नीरज सावरिया एवं जिला प्रबंधक एनआरएलएम श्री पी.एस. ठाकुर, श्री मनोज जोशी, श्री अशोक बामनिया, दीप्ती जाधव, सुमन जयसवाल एवं विकासखण्ड से ग्राम प्रभारी सुश्री सोनू चंदेल, बिंदिया शर्मा, ज्योति महेश्वगरी, मुकेश मुखीया आदि उपस्थित थे।