कंका खजुरिया में तालाब में बच्चों के डूबने की घटना की एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी करेंगे मजिस्ट्रियल जांच
घटना की जांच 20 दिवस में पूर्ण कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश
घटना की विस्तृत जांच हेतु 7 बिन्दु निर्धारित
देवास, 09 अक्टूबर 2019/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने सोनकच्छ तहसील के ग्राम कंका खजुरिया में दिनांक 8 अक्टूबर 2019 को तालाब में पांच बच्चों के डूबने से हुई मृत्यु की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किये हैं। घटना की मजिस्ट्रियल जांच अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की जायेगी। घटना की जांच हेतु 7 बिन्दु निर्धारित किये गये हैं तथा जांच कर्ता अधिकारी को 20 दिवस में जांच कर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।
घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जो बिन्दु निर्धारित किये गये हैं उनमें 1. बच्चे किस उद्देश्य से किसकी जानकारी और किसके साथ प्रश्नाधीन जल संरचना पर पहुंचे? 2. जल संरचना किसकी भूमि पर स्थित है? किन व्यक्ति/संस्था के द्वारा बनाई गई? जल संरचना वैध है या अवैध? 3. बच्चे मृत होने की घटना कैसे घटी? कारण देवें। 4. क्या जल संरचना में सुरक्षा के उपाय किये गये थे? यदि नहीं तो क्यों और इसके लिए कौन दोषी है? 5. बच्चों के मृत होने में किसी लापरवाही रही? 6. घटना के लिए अन्य कौन सी परिस्थितियां तथा कारक उत्तरदायी हैं? 7. ऐेसी घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उपाय एवं सुझाव? बिन्दु शामिल हैं।