नगर में नवरात्र में माता की आराधना में लीन हुए श्रद्धालु नितेश नागर पत्रकार की रिपोर्ट

0
229

नगर में नवरात्र में माता की आराधना में लीन हुए श्रद्धालु
बरोठा :- नगर में शारदीय नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है प्रमुख चौराहों सहित पूरे नगर में करीब 2 दर्जन स्थानों पर मां शक्ति की स्थापना कर श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं माता बहनों एवं बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है नागर चौक में प्रतिवर्ष मां के अलग-अलग रूपों को विराजित किया जाता है इस बार नागर चौक में मां बगलामुखी की स्थापना कर श्रद्धालुओं द्वारा मां की आराधना की जा रही हैं इसी प्रकार नगर व क्षेत्र की प्रसिद्ध मां चामुंडा माता मंदिर मैं भक्तों की भीड़ देर रात्रि तक बनी रहती है एवं सुबह 4:00 बजे से ही फिर भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है नगर में मां भगवती युवा मंच गजराज महाराज नव दुर्गा उत्सव समिति लक्ष्मीपुरा गणेशा ग्रुप चांदनी चौक रामदेव जी चौक गल दरवाजा गढ़ी चौक राम मंदिर बजरंग व्यामशाला के श्रद्धालुओं के द्वारा अस्पताल के पास दयाल चौक संस्था माँ यादे मालवीय मोहल्ला आदि कई स्थानों पर मां की आराधना श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही हैं माता बहनों के द्वारा देर रात्रि तक गरबा नृत्य किया जा रहा है इस प्रकार माता रानी के पंडाल बनाकर घट स्थापना की गई गलियों चौराहों पर माता के भजन माता के जयकारे सुनाई दे रहे हैं कई जगह पर भंडारों की तैयारियां की जा रही हैं पंडालों को आकर्षक रूप से सजाया गया है और यहां अलग-अलग स्वरूपों में माता प्रतिमाएं विराजित की गई है देर रात तक पंडालों में माता प्रतिमा को निहारने के लिए ग्रामवासी पंडालों में पहुंच रहे हैं संगीत मय आरती के साथ मां की अनुपम छवि भक्तों के मन को रीझा रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here