भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन एवं सरकार के खिलाफ हल्ला बोल नितेश नागर पत्रकार

0
602

भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन एवं सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
बरोठा :- दिनांक 16/09/2019 को भारतीय किसान संघ ने सम्पूर्ण मध्यप्रदेश मे राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया तहसील कार्यालय बरोठा मे अपनी माँगो को लेकर धरना एवं ज्ञापन दिया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या मे किसान शामिल हुए।ज्ञापन में सभी किसानों का दो लाख तक का कर्जा माफ करने ,सोयाबीन के 500 का भुगतान तुरंत करने,गेंहू के 160 रु बोनस का भुगतान तुरन्त करने, अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने,किसानों को बीमा की राषि तुरन्त प्रदान करने, धान का भुगतान मंडी के द्वारा कराने, हलाली डेम मे डूब प्रभावित किसानों की फसलों का मुआवजा तुरंत प्रदान करने,लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य प्रदान करने, वर्ष में एक बार किसानो के खाते मे 25000 रु प्रति हेक्टेयर देने आदि माँगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्य्क्ष गोरधन पाटीदार रणछोड़ पटेल तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी सर्वेस केलवा शुभाष पटेल नारायण मंडलोई नाथू पटेल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की चिंता नही की ओर शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नही किया तो भारतीय किसान संघ सड़को पर उतरकर आन्दोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।जय बलराम, वंदे मातरम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here