झांकियों के साथ निकला अखाड़ों का कारवां
बरोठा :- नगर बरोठा में सात दिवसीय बाबा रामदेव जन्मोत्सव के बाद तेजा दशमी के दिन झिलमिलाते झांकियां हैरतअंगेज अखाड़ों व कई स्वागत मंचों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया वही बाबा रामदेव एवं मां चामुंडा की कृपा से इंद्र देवता प्रसन्न होकर पूरे नगर के जुलूस में इंद्र देवता ने अपना अमृत वर्षा एवं बाबा की विदाई की नगर में 6 से 7 झांकियां निकाली गई वही अखाड़ों के द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए पूरे नगर का माहौल ही बदल दिया नगर के रामदेव जी चौक से बाबा का चल समारोह चालू हुआ अखाड़ों व झिलमिलाते झांकियों को देखने के लिए नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारो लोग उमड़े जिसके चलते नगर की सड़कों पर पैर रखने की जगह तक नहीं थी इतनी भीड़ नगर के युवकों ने इसी जुलूस में पहली बार ही देखी होगी कि इतना पानी गिरने के बाद भी भक्तजनों ने कार्यक्रम का उत्साह खत्म नहीं होने दिया धाकड़ युवा मोर्चा चंपा चौक द्वारा हरि हर मिलन की झांकी का निर्माण किया गया धाकड़ युवा ग्रुप जमीदारी मोहल्ला द्वारा द्रोपदी चीर हरण गोल्डन क्लब के द्वारा भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु को अंग्रेजो के द्वारा अत्याचार करके फांसी पर चढ़ाया गया था उस झांकी का चित्रण किया गया सालगराम काका की मंडली के द्वारा भारत माता की झांकी का निर्माण किया गया जय भीम युवा ग्रुप के द्वारा भोलेनाथ की झांकी का निर्माण किया गया इसी प्रकार एक से बढ़कर एक झांकियों का निर्माण कलाकारों के द्वारा किया गया रुणीजा के बाद यह बाबा का दूसरा स्थान है जहां उनका कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इसी प्रकार से नगर में राधे क्लब के द्वारा स्टेज बनाकर अखाड़ा के उस्ताद एवं झांकी के कलाकारों को शील्ड वितरण एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया धाकड़ युवा ग्रुप जमीदारी मोहल्ला के द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया संस्था युवा संकल्प गल दरवाजा के द्वारा भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह जी सोलंकी के द्वारा अखाड़े में करतब दिखाया गया एवं बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया नगर के संस्था युवा संकल्प मंच धाकड़ युवा ग्रुप राधे क्लब भगवती युवा मंच सभी के मंचों पर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह जी सोलंकी एवं जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार का भव्य स्वागत किया गया रामदेव जी जन्म उत्सव समिति अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा रामदेव जी चौक पर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार का स्वागत किया गया बाबा का चल समारोह पूरे नगर में भ्रमण करने के पश्चात पुनः रामदेव जी चौक पर पहुंचा तत्पश्चात बाबा की जोत ठीक रात्रि 12:00 बजे नगर भ्रमण के लिए निकले जिसमें जन्म उत्सव समिति एवं नगर व आसपास से पधारे युवा साथियों ने जोत में हिस्सा लिया एवं जोत पुनः बाबा के मंदिर प्रांगण में पहुँचकर बाबा की आरती की गई दूसरी ओर रामदेव जी जन्मोत्सव समिति के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से पधारे श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसादी एवं भंडारे का लाभ लिया एवं अपने जीवन को धन्य किया