ब्रेकिंग-न्युज़:मध्यप्रदेश :16 से प्रचार शुरू करेंगे नरेंद्र मोदी, 5 दिन में करेंगे 10 रैलियां*

0
420

*मध्यप्रदेश :16 से प्रचार शुरू करेंगे नरेंद्र मोदी, 5 दिन में करेंगे 10 रैलियां*

भोपाल.
भाजपा में प्रचार के ‘ट्रंप कार्ड’ कहे जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से प्रदेश में कैंपेन शुरू करेंगे।
मोदी इस दिन शहडोल और ग्वालियर में एक साथ दो सभाएं लेंगे।
पांच दिन में मोदी 10 सभाएं करेंगे।
प्रचार थमने के ठीक पहले तक प्रधानमंत्री 150 से 200 विधानसभाओं तक पहुंचना चाहते हैं।

चुनाव अभियान के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे के साथ संगठन ने बैठक करके प्रदेश भाजपा की ओर से कार्यक्रम तय कर दिया है। पूर्व में मोदी मध्यप्रदेश में चार दिन देने वाले थे, लेकिन अब वे पांच दिन देंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 14 नवंबर के बाद तेजी से मध्यप्रदेश में सक्रिय होंगे।
वे सात दिन में 28 लोकसभा तक जाएंगे।
*ऐसा रहेगा मोदी का कार्यक्रम :*
16 नवंबर को ग्वालियर-शहडोल,
18 को छिंदवाड़ा-इंदौर,
20 को झाबुआ-रीवा,
23 को मंदसौर-छतरपुर और 25 नवंबर को विदिशा-जबलपुर में सभा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here