Home देवास क्षिप्रा जल यंत्रालय पर 33 केवि विद्युत में फाल्ट होने से जल...
- देवास। क्षिप्रा जल यंत्रालय पर 33 केवि विद्युत में फाल्ट
आ जाने से बुधवार को दोपहर 1:00 बजे से बंद होने के कारण शहर की निम्न टंकियां को भरने का कार्य बन्द रहा ,शिप्रा जल यंत्रालय प्लांट पर पंपिंग नहीं होने से शहर की निम्न टंकी समय पर नहीं भरने से पानी सप्लाई कम दबाव में किया जावेगा जैसे नागदा टंकी,अमोना टंकी,सन सिटी की टंकी ,आनंद ऋषि टंकी ,राजाराम नगर टंकी, बजरंग नगर टंकी ,ताराणी कालोनी टंकी, रानी बाग टंकी ,उत्तम नगर टंकी ,माताजी बड़ी टंकी ,शंख द्वार टंकी ,साकेत नगर टंकी, पठान कुआं टंकी ,गिरिराज धाम नगर टंकी ,न्यू देवास की टंकी से गुरुवार 6 मार्च होने वाला पानी सप्लाई 30 मिनट टंकी भरने के उपरांत जल वितरण प्रारंभ किया जावेगा।