*पुलिस विभाग से सेवानिवृत्तत हुए सहायक उपनिरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा दी ससम्मान भावभीनी विदाई*
*दिनांक 31 जनवरी 2025 को देवास जिले से सहायक उपनिरीक्षक श्री नारायण सिंह चौधरी एवं प्रधान आरक्षक श्री दशरथ सिंह बघेल के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर आज आयोजित विदाई समारोह में देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद सहित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभाग से विदा हुये दोनों पुलिस अधिकारियों को ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई* ।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये सहायक उपनिरीक्षक श्री नारायण सिंह चौधरी दिनांक 28 सितम्बर 1982 को पुलिस विभाग में भर्ती होकर पुलिस लाईन,उदयनगर, खातेगांव,औद्योगिक क्षेत्र एवं वर्तमान में पुलिस नियंत्रण कक्ष देवास में तैनात थे एवं प्रधान आरक्षक श्री दशरथ सिंह बघेल दिनांक 29 अगस्त 1991 को पुलिस विभाग में भर्ती होकर जिला देवास के थाना बागली,भौंरासा,खातेगांव,हाटपीपल्या,पीपलरवां आदि थानो पर तैनात रहकर वर्तमान में थाना सोनकच्छ देवास में तैनात थे ।
दिनांक 31 जनवरी 2025 को दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्ति होने पर आज देवास पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में आयोजित विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह ठाकुर एवं कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं पुलिस विभाग में उनके सराहनीय सेवाकाल के लिये पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा उन्हें शॉल,श्रीफल प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सेवानिवृत्त हुये दोनों अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी सेवाकाल के अनुभव कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ साझा किये गये । अंत में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा दोनों अधिकारियों के पुलिस विभाग में सेवाकाल की सराहना करते हुये उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिये शुभकामनाएं देते हुये उन्हें विभाग से ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई ।