बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में सर्व समाज द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा

0
8

बांग्लादेश में हो रही हिंसा के विरोध में सर्व समाज द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा
– धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, व्यावसायिक, राजनीतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों का मिल रहा समर्थन, जिलेभर से हजारों लोग सम्मिलित होंगे
देवास।
 बांग्लादेश में वर्तमान में जो अत्याचार चल रहे हैं, वे न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि इनसे हमारी साझा सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्य भी आहत हो रहे हैं। इन घटनाओं में हजारों हिंदू, बौद्ध और ईसाई परिवारों को विस्थापित किया गया है और उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया है। उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमले किए जा रहे हैं, जो न केवल बांग्लादेश के संविधान और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि हमारे समग्र मानवता के लिए भी एक खतरा हैं। यह केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह हमारी साझा सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक अस्मिता और पारस्परिक सम्मान पर भी हमला है।
देवास का सर्व समाज आशा करते हैं कि भारत सरकार इस विषय में सकारात्मक हस्तक्षेप करेगी और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए। इसी उद्देश्य से देवास में बुधवार 4 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे सर्व समाज जिला देवास द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इस हेतु पूरे देवास जिले के सर्व समाज के हजारों की संख्या में लोग क्लब मैदान राधागंज में एकत्रित होंगे एवं रैली के रूप में क्लब मैदान से चलते हुए भोपाल चौराहा, नहार दरवाजा, नयापुरा होते हुए जवाहर चौक पहुच कर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। इस विरोध प्रदर्शन में देवास जिले के सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, व्यावसायिक, राजनीतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। इस प्रदर्शन हेतु कई व्यपारिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने व्यापार बंद रखने की भी घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here