देवास में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

0
16
  • देवास में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
    ———
    जिले में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार रहेगी जारी
    ——–
    देवास, 18 अक्टूबर 2024/ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा गठित दल द्वारा त्यौहारों में आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु देवास में शुक्रवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।
    निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रीमती सपना शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने फर्म- श्री गुरूकृपा मावा भंडार कुम्हार गली देवास से मावा, शिवशक्ति मावा भंडार चन्द्रशेखर आजाद मार्ग देवास से मावा का नमूना, तिवारी स्वीट्स पीठा रोड देवास से पेढ़ा, महावीर नमकीन मोतीबंगला देवास से नमकीन सेंव, रिफाइंड पामोलिन ऑईल एवं बेसन का सेम्पल लिया। इसी प्रकार गत दिवस फर्म- माँ कंचन नमकीन चंदाना तहसील देवास से नमकीन सेंव (लूज) एवं बेसन (लूज) के नमूने लिये गये। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here