कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

0
11

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
——–
ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, अधिकारियों को समस्या का निराकरण के दिये निर्देश
———–
देवास 18 अक्टूबर 2024/कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।ग्राम चौपाल लगाकर समस्या सुनी और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत हाथीगुराडिया में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि ई – संजीवनी की योजना का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों मिले इसके लिए योजना अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार करें। बडियामाण्डू सोसायटी से किसानों कम मात्रा में खाद प्रदाय किए जाने की शिकायत पर , संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत देवगढ़ की इन्द्रा कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन नहीं होने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है । जिसपर तहसीलदार हाटपिपल्या को जांच करने के निर्देश दिये गये । कलेक्टर श्री गुप्ता ने अमृत संचय अभियान के तहत ग्राम में कम से कम 50 निजी घरों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग लगवाने के निर्देश सरपंच ग्राम पंचायत देवगढ़ को निर्देश दिये । कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे सरपंच जो ग्राम में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के लक्ष्य को 26 जनवरी 2025 के पूर्व पूर्ण कर लेते है तो अमृत संचय अभियान के तहत 26 जनवरी 2025 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेंगा । कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री सडक के सोल्डर पर दोनो किनारों पर तार लगाकर किसानों के द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है , तहसीलदार उसे हटाने की कार्यवाही करें। ग्राम पंचायत देवगढ़ से देवास रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाए गए रोड पर बने ब्रिज की दिवार की हाईट अधिक है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । दिवार की हाईट को कम करने की कार्यवाही करने के लिए सेतू निगम को निर्देश दिये गये ।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत बडियामाण्डू में एकीकृत शाला का निरीक्षण कर एकीकृत शाला के प्राचार्य को उत्कृष्ट कार्य के लिए 26 जनवरी 2025 को प्रशस्ति पत्र दिये जाने के निर्देश दिये गये । शाला परिसर में 2 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। शाला परिसर में पुराने जर्जर भवन है तोड़ने की कार्यवाही किये के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए । शाला के प्रवेश द्वारा पर बने निजी मकान की भूमि की जांच के निर्देश एसडीएम बागली को दिए।

ग्राम पंचायत नानूखेडी में निरीक्षण के दौरान किसानों द्वारा बताया गया कि खाद की समस्या है । टप्पासुक्ल्या सोसायटी से खाद मिलने में समस्या होती है। जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जांच के निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम नानूखेडा में खेतों पर जाने का 100 परिवारों का प्राचीन रास्ता है । रास्ते पर 200 फिट के हिस्से में निजी भूमि मालिक द्वारा ग्राम पंचायत को मूरम नही डालने दिया जा रहा है । जिसपर तहसीलदार हाटपिपल्या को जांच के निर्देश दिये । ग्राम के शमशान घाट के रास्ते पर दोनो तरफ लगाई गई बागड़ को हटाने के निर्देश तहसीलदार हाटपिपल्या को पंचायत द्वारा हटाने के निर्देश दिये
ग्राम पंचायत खोकरिया में निरीक्षण के दौरान किसानों ने खाद की समस्या बताई जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने खाद वितरण की जांच किये जाने के निर्देश दिये गये । ग्राम खोकरिया में महू नदी के उकाला घाट पर स्टॉप डेम निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई । कलेक्टर श्री गुप्ता ने डब्ल्यूआरडी से सर्वे कराकर उचित कार्यवाही करना का कहा। ग्राम पंचायत खोकरिया को ग्राम के प्राथमिक स्कूल की जर्जर बिल्डींग को तोड़ने के निर्देश दिये गये । प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की सड़क पर कोपला आंगनवाडी के पास की टुटी पुलिया की मरम्मत कराने के निर्देश पीएमजीएसव्हाय को दिएे ।
ग्राम पंचायत आमलाताज में आंगनवाडी क्रमांक 01 की कार्यकर्ता द्वारा सैम और मैम बच्चो को गोद देने की कार्यवाही नही की गई । संबंधित कार्यकर्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये । ई – संजीवनी की जानकारी आशा कार्यकर्ता को नही होने से बीएमओ स्वास्थ्य विभाग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये । नलजल योजना अंतर्गत जलकर वसूली नही करने पर सचिव ग्राम पंचायत आमलाताज व सेक्टर प्रभारी ग्राम पंचायत आमलाताज को कारण बताओ सूचना पत्र के निर्देश दिये गये । आमलाताज से धनोरी ( ग्रा.पं. मनापिपल्या ) ग्राम की सड़क का पीडब्ल्यूडी से सर्वे कराकर बनाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।धनोरी के जंगल में 4 लाईट के खम्बे पिछले 20 वर्ष से टुटे है । विद्युत विभाग को हेतु निर्देश दिये गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here