बाबा का आठ दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
बरोठा 69 वर्ष से बाबा रामदेवजी की अखंड ज्योत भजन कीर्तन का कार्यक्रम नगर बरोठा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । जिसमें नगर व आसपास की भजन मंडलीय दो-दो घंटे कर अपने भजनों की प्रस्तुति देती हैं । व शाम को बाबा की भव्य महा आरती व भव्य महाप्रसादी का वितरण किया जाता है । अष्टमी की महाप्रसादि आर्यंश ग्रुप नागर चौक की ओर से वितरण की गई । इसमें क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी देवास जनपद अध्यक्ष मुकेश पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष सुनील जी महाजन द्वारा दुपट्टा पहना कर किया गया । प्रतिदिन आसपास के गांव व नगर के सैकड़ो भक्त आरती में उपस्थित होते हैं ,इस आठ दिवसीय कार्यक्रम में रामदेव जी कला मंडल के कलाकारों द्वारा स्वांग रचित झांकियां निकाली जाती हैं । एवं नवमी के दिन मां अंबे एवं बाबा भैरव की झांकी ठीक रात्रि 12:00 बजे निकाली जाती है जो कि पूरे 8दिवसीय कार्यक्रम की मुख्य झांकी रहती हैं, दसमी के दिन गड़ी चौक पर धाकड़ युवा मोर्चा जमीदारी मोहल्ला द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है व पूरे नगर में प्रत्येक परिवार में चूरमा बनाया जाता है । व चूरमे का भोग बाबा को लगाया जाता है , व शाम को भव्य चल समारोह बाबा के मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होता है जिसमें नगर के कलाकारों द्वारा बनाई गई झांकियां व अखाड़ा चल समारोह में शामिल होते है बाबा का घोड़ा नगर भ्रमण पर निकलता है बाबा का घोड़ा ठीक 12:00 बजे मंदिर प्रांगण में पहुंचता है उसके पश्चात बाबा की ज्योत नगर में निकाल कर आठ दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया जाता है ।