सोनकच्छ उप जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ।

0
162

सोनकच्छ उप जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ।

देवास/सोनकच्छ

सोनकच्छ – दिनांक 27 /10/ 2021 को सोनकच्छ उप जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इसमें सोनकच्छ बी.एम.ओ. डॉ. आदर्श ननेरिया की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग सोनकच्छ की टीम द्वारा बंदियों की टीवी, एचआईवी , वाइरल फ्लू , डेंगू एवं अन्य जाँचे की गई इस दौरान जेल स्टाफ ,कर्मचारी एवं सहायक अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here