बैलगाड़ी पर रखकर गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन किया गया ।
देवास/बरोठा
बरोठा – 10 दिवसीय गणेशोउत्सव बरोठा व आसपास के क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से एवं कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया । अनंत चतुर्दशी के दिन नगर के चौराहों पर जो प्रतिमा स्थापित की गई थी, उन प्रतिमाओं का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन भक्तों के द्वारा प्रतिमा को कहीं ढोल के साथ तो कई डी जे के साथ कहीं बैंड के साथ व कही पर ग्रामीण क्षेत्र में बरोठा चम्पा चौराहे पर स्थापित गणेश प्रतिमा को भक्तों ने बैलगाड़ी पर जुलूस निकालकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया । इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता दीपक नागर (डी के ) , विनोद नागर, शेखर पटेल ,संदीप नागर, सुभाष नागर , राज नागर, कपिल नागर , कुलदीप नागर , प्रभात नागर , जे. पी. उपाध्याय , लकी नागर , दीपक नागर आदि भक्त जनों की उपस्थिति में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।