20 किलो गांजा और कार सहित गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में ।
देवास । विगत कई दिनों से शहर में अवैध गांजा एवं मनोनेजक औषधी का व्यापार शहर में फल फूल रहा है । इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय देवास डॉ. शिवदयालसिंह द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया । एवं इस तरह के अपराधों को रोककर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री मंजीतसिंह चावला द्वारा अपने मार्गदर्शन में यह कार्यवाही करने हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिये गये । जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों पर जाकर इस संबंध में टीमें गठीत कि गई। जिस पर थाना औद्योगिक क्षेत्र को इस कार्य में एक टीम बनाई गई जिसमें प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, उनि नितिनसिंह चौहान, उनि राधेश्याम वर्मा, उनि आर.के. शर्मा , प्रआर 145 तेजसिंह सिन्हा , आर. 472 सुरेश धाकड़ , आर. 948 आकाश, आर. 458 लक्की वर्मा द्वारा अपने मुखबीर सूत्रों को सक्रिय किया, सूचना पर रात्री 11.00 बजे से इंतजार करते रहे ,लेकिन तस्कर पुलिस व्यवस्था लगी होने से नहीं आये जो रात से इंतजार करते करते सुबह 05.30 बजे पकड़ा जा सका । जिससे उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम शकील पिता इदु खा उम्र 38 साल नि.ग्राम चौबाराधीरा थाना पीपलरावां का होना बताया । जिसमें अल्टो कार कं. Mp09 डब्ल्यु.एच. 1730 में सीट के पीछे बोरी के उपर साड़ी इस तरह से ड़ाली की कोई महिला सो रही है । पुछताछ पर महिला का बिमार होना बताया , लेकिन सख्ती से पुछने पर उसके द्वारा साड़ी हटाई तब आरोपी द्वारा एक सफेद प्लास्टिक की थैली में अवैध गांजा होना बताया । जिसे विधिअनुसार तोलने पर कुल 20 किलो 500 ग्राम गांजा होना पाया, जिसे विधिअनुरूप मय अल्टो कार क्रमांक एम.पी.09 डब्ल्यु.एच. 1730 कीमत पाँच लाख रूपये कुल 12 लाख 20 हजार रुपये का अवैध गांजा मय अल्टो कार के जप्त की जाकर आरोपी शकील पिता इदु खा उम्र 38 साल नि.ग्राम चौबाराधीरा थाना पीपलरावां को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पुछताछ जारी है । आरोपी का रिमांड लिया जा रहा, जिसमें और भी खुलासा होने की उम्मीद है। आगे विवेचना मे साक्ष्य एकत्र कर जिसकी सलिप्ता पाई उनके विरुध्द भी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस की इस कार्यवाही से देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह द्वारा टीम व प्रभारी को उचित नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गई। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र की जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है। उक्त सराहनी कार्य में निरीक्षक अनिल शर्मा, उनि राधेश्याम वर्मा, उनि आर.के. शर्मा , उनि नितिनसिंह चौहान, प्रआर 145 तेजसिंह सिन्हा , आर. 472 सुरेश धाकड़ , आर. 948 आकाश, आर. 458 लक्की वर्मा की अहम भूमिका रही है।