युवा कांग्रेस ने भीख मांगकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया
देवास- आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रोड़-रोड एवं दुकान-दुकान हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी गई साथ ही कार्यकार्यताओ द्वारा नारे लगाए गए मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में । सोशल मीडिया जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। प्रतिवर्ष 2 करोड युवाओं को रोजगार देंगे परंतु उल्टा करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए आज युवा वर्ग धक्के खाने को मजबूर है महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आम जनता के जीवन यापन कठनाई
पूर्वक हो गया है। जिसमे दो छात्र ने अपनी कॉलेज की फीस भरने के के लिए भी हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी लेकिन आज उनकी युवा विरोधी नीतियों के कारण देश में 7 साल के भीतर करोड़ों नौकरियां खत्म हुई हैं। सिर्फ एक साल में ही 15 करोड़ से ज्यादा रोजगार खत्म हुए हैं और 97% लोगों की आय में कमी आई है।देश का युवा हर स्तर पर परेशान है। एक तरफ रोजगार खत्म हो रहे हैं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली पड़े हैं। ग्रुप C के 5 लाख 75 हजार पद खाली हैं। ग्रुप B के 90 हजार पद खाली हैं और ग्रुप A के करीब 20 हजार पद खाली हैं। पूरे देश में 10 लाख 60 हजार 139 से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। सेना में एक लाख सात हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर , जयप्रकाश शास्त्री ,शौकत हुसैन, विक्रम पटेल ,दिपेश ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी ,कृपाल सिंह मकवाना, हर्ष प्रताप सिंह गौड़, हर्षराज राठौर ,अभिषेक चौहान, शुभम जलोदिया, नरेश बैरागी आदि उपस्थित थे। आभार वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत भल्ला ने माना।