हर्षोल्लास के साथ मनाया बाबा का 66 वां जन्मदिन ।

0
99

हर्षोल्लास के साथ मनाया बाबा का 66 वां जन्मदिन ।

बरोठा सुबह से लेकर शाम तक रिमझिम व झमाझम बारिश के बीच आसपास के गांव से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्त बाबा का निशान चढ़ाने के लिए कोई बेल गाड़ी से आए व कोई ढोल, डीजे व मोटरसाइकिल पर एवं पैदल चलकर बाबा को निशान चढ़ाने आए । उन भक्तों के पैरों में छाले पड़ गए ,वही सुबह से लेकर शाम तक रिमझिम व झमाझम बारिश को लेकर गांव के चौराहों एवं चौपालों पर चर्चा रही कि पूरे बारिश में अल्प वर्षा क्षेत्र में हुई थी । बाबा की कृपा से आज तेजा दशमी के दिन सुबह से ही कभी रिमझिम तो कभी झमाझम एवं कभी तेज बारिश हुई जिससे हर वर्ग के लोगों के चेहरे पर उत्साह का माहौल दिखाई दिया । व भारी बारिश में भी जन्मोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । सात दिवसीय बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में क्षेत्र की भजन मंडलियों, गायक कलाकार, जन्मोत्सव समिति ,ग्रामीण जन व प्रशासन सभी का सराहनीय योगदान रहा । जिससे बाबा का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया । इस बीच सभी ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया । सुबह से ही भक्तों के द्वारा हर घर व आसपास के गांव से बाबा को चूरमा की प्रसाद चढ़ाई गई, व बाहर से आए दर्शनार्थियों के लिए भंडारे का भी आयोजन जन्मोउत्सव समिति द्वारा किया गया । शाम को जन्म उत्सव समिति के द्वारा भजन मंडलियों, लाइट डेकोरेशन ,मंदिर साज-सज्जा करने वाले भक्तों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समिति सदस्यों, अखाड़ा के उस्ताद व कलाकारों सभी का भव्य स्वागत किया गया । बजरंग व्यायाम शाला के पूर्व उस्तादों ने अपनी जगह नए उस्ताद के रूप में ज्ञानस्वरूप नागर, व गब्बर नागर को अपने उत्तराधिकारी न्युक्त किये । नए उस्तादों का भी समिति द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत पश्चात बाबा की आरती कर बाबा की सवारी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया । आरती मैं कांग्रेश नेता मनोज राजानी, तँवर सिंह चौहान, राजवीर बघेल, व विश्वजीत सिंग चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित थे । जिनका स्वागत समिति अध्य्क्ष तेजसिंह नागर द्वारा किया गया । स्वागत भाषण कुलदीप नागर वकील साब द्वारा किया गया । इसके पश्चात बाबा की सवारी नगर भ्रमण के लिये रवाना की गई नगर भ्रमण के पश्चात पुनः रामदेव जी मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर रात्रि 12:00 बजे बाबा की जोत नगर में निकाली गई, जोत निकालने के पश्चात जोत पुनः बाबा के मंदिर में पहुंची , इसके पश्चात सात दिवसीय बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here