कांटाफोड को टप्पा तहसील एवं सतवास को पूर्ण तहसील के दर्जे की मांग

0
140

कांटाफोड को टप्पा तहसील एवं सतवास को पूर्ण तहसील के दर्जे की मांग

देवास/कांटाफोड़

कांटाफोड- भारतीय किसान संघ के बेनर तले सैकड़ों किसानों ने सतवास तहसीलदार महोदय को कलेक्टर के नाम ज्ञापन में सतवास तहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाए, एवं कांटाफोड को टप्पा तहसील बनाकर सप्ताह में दो दिन नायब तहसीलदार महोदय को बेठाया जाए की मांग रखी। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान संघ तहसील मीडिया प्रभारी शुभम पटेल ने कहा सतवास क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ी तहसील है ,इसलिए कांटाफोड को टप्पा तहसील बना कर किसानों कि समस्या का समाधान कांटाफोड में ही किया जाए। उक्त मांग के साथ हाटपिपल्या माईक्रो सिंचाई परियोजना की स्विकृती एवं टेंडर जारी करवाने की मांग भी बहुत तेजी से उठी, सैकड़ों किसानों ने पैदल मार्च करके ज्ञापन दिया। एवं सतवास तहसील के कुछ हलके में फसलों में अफलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिसमे सुन्द्रेल, बधावा, बोरानी, सुरजकुण्ड, भादरपुरा में अफलन और पिले मोजक की स्तिथि है । जिससे किसानों को आर्थिक नुक्सान भी झेलना पड़ रहा, भारतीय किसान संघ ने मांग की है तत्काल पटवारीयो को आदेश दिया जाए ,एवं सर्वे कराकर किसानों को उचित राहत राशि एवं बीमा राशि दि जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here