अन्न उत्सव मना कर किया खाधान्न वितरित

0
86

अन्न उत्सव मना कर किया खाधान्न वितरित

कांटाफोड़-शनिवार को सेवा सहकारी संस्था कांटाफोड़ पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत हर नागरिक की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अतिरिक्त 5 किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया इसके अंतर्गत हितग्राहियों को योजना के प्रति और जागरूक बनाने हेतु नगर की उचित मूल्य दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नोत्सव का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया अन्य उत्सव कार्यक्रम में हितग्राहियों को समारोह में 10 किलो के थैले में राशन रखकर खाद्यान्न एवं थेला प्रदान किया है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, भाजपा जिला महामंत्री, पोपेंद्र सिंह बग्गा, पूर्व विधायक गणपत पटेल, सत्यनारायण तिवारी, मंडल महामंत्री संतोष चोबे ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्न उत्सव योजना आयुष्मान कार्ड संभल आदि योजनाओं की जानकारी दी।सेल्समैन विजय जोशी ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना जानकारी अधिक से अधिक लोगों को मिले इसलिए हमने दो दिन पूर्व से हीसभी को पीले चावल रख कर सेवा सहकारी संस्था में उपस्थित रहने का आग्रह किया साथ ही इस योजना में लगभग 800 हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है योजना में अन्तर्गत बीपीएल कार्ड धारक राशन पर्ची धारक पात्र हितग्राही को प्रत्येक माह राशन सामग्री वितरित किया जा रहा है
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद अधिकारी मकसूद अली, सुशील पसारी, जगदीश सोनी, कुंदन एस्के,संस्था सचिव यशवंत पंवार, जगदीश राठौर, हीरालाल जोशी, राधेश्याम डाबी, रमेश त्रिवेदी, जब्बार शाह, मंसूर ठेकेदार, अनिरुद्ध शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here