बोल बम कावड़ यात्रा का नगर बरोठा में भव्य स्वागत
बरोठा. सावन माह में बोल बम मंडल धाराजी घाट के तत्वाधान में प्रतिवर्ष निकल ने वाली धाराजी से उज्जैन तक जिले की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा इस वर्ष कोरोना के चलते सांकेतिक रूप में निकाली गई जिसका शुक्रवार शाम को नगर में प्रवेश हुआ। मंगलवार को धाराजी से मा नर्मदा का जल लेकर उज्जैन महाकालेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए निकली यात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया पिछले 25 वर्षों में निकल रही यात्रा इस वर्ष कोरोंना गाईड लाईन के चलते सांकेतिक रूप से निकाली जा रही जिसमे 31 यात्री शामिल है यात्रा का उद्देश्य पूरा विश्व कोरोना महामारी से मुक्त हो,अच्छी बारिश हो,यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती रिध्दी वेयर हाउस पहुंची वहा महाआरती की गई। यात्रा का रात्रि विश्राम रिद्दी वेयर हाउस पर हुआ जहां समाजसेवी प्रदीप मेहता के परिवार द्वारा भोजन प्रसादी कराई गई।