धर्मेश्वर धाम में लगा भक्तों का तांता।

0
140

सतवास तहसील के धर्मेश्वर धाम में लगा भक्तों का तांता।

देवास सतवास तहसील के धर्मेश्वर धाम पर पवित्र श्रावण माह मे पुरे महीने भक्तो का त़ांता लगा रहता है। प्रसिद्ध शिव मंदिर धर्मेश्वर धाम सतवास तहसील के श्रृद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। श्रावण के दुसरे सोमवार को भक्त सुबह से ही धर्मेश्वर धाम पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लिया। धर्मेश्वर धाम पर श्रृद्धालु महिला पुरूष बच्चे पैदल भी जाते है। भक्त शिव की उपासना के पश्चात धर्मेश्वर मंदिर के संत काशीमुनी उदासीन जी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त करते है। रास्ते मे युवाओं की टोली से भी चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की हर सोमवार को श्रृद्धालु गण वाहनों तथा पैदल भी धर्मेश्वर धाम पहुंचते है। धर्मेश्वर मंदिर के आसपास मैले जैसा माहौल देखा गया । पहले मैला भी लगता था किंतु वर्तमान मे कोरोना गाईड लाइन के कारण मैला नही लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here