ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
कई माह से बंद पड़ा पशु चिकित्सालय
प्रभारी डॉ इंदौर से बैठकर चला रहे अस्पताल
कांटाफोड़ । द्वारका शर्मा नगरी क्षेत्र में होने के बावजूद पशु चिकित्सालय कई माह से बंद है वर्तमान समय में बारिश के मौसम होने के चलते पशुओं में कई तरह के रोग होते हैं जिसके चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग चालीस गांव के पशुपालक अपने पशुओं का इलाज कराने आते हैं और अस्पताल के गेट पर ताला लगा देखकर मायूस होकर लौट जाते हैं और मजबूरी में प्राइवेट इलाज महंगे दामों पर कराते हैं कुछ ऐसा ही हाल नगर के पशु चिकित्सालय का है जहां डॉक्टरों की मनमानी के चलते अस्पताल बंद पड़ा हैं शासन के लाख दावों के बाद भी क्षेत्र में पशु चिकित्सालय नहीं खुलना जांच निय विषय है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर शासन से तो मोटी तनखा लेते हैं लेकिन बेजुबान पशुओं का इलाज नहीं करते जिसके चलते शासन से मिलने वाली दवाइयां समय पर काम नहीं आती और लाखों का चूना शासन को लग रहा है
प्रभारी डॉक्टर वर्मा इंदौर से बैठकर हॉस्पिटल का संचालन कर रही है जिसके चलते पशुपालकों में भारी आक्रोश है
ऐसे लापरवाह डॉक्टरों पर अति शीघ्र कार्रवाई होना चाहिए
क्या कहते हैं जवाबदार अधिकारी
आज ही भोपाल से डॉक्टर का आदेश हो गया है एक-दो दिन में
चार्ज ले लेंगे और वहां की व्यवस्था सुधर जाएंगी ।
डॉक्टर ओपी त्रिपाठी
उपसंचालक पशु चिकित्सालय
देवास