पुलिस जवानों के जज्बे को सलाम

0
960

पुलिस जवानों के जज्बे को सलाम

द्वारका शर्मा ।थाना कांटाफोड़ की बिजवाड़ चोकी के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 59A धनतालाव घाट पर एक टैंकर से डीजल रिसने के कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही थी, जिससे अनेक वाहन स्लिप हो रहे थे और दुर्घटना कि संभावना बन रही थी उसी समय बिजवाड थाने पर पदस्थ आरक्षक बालकृष्ण छापे,
आरक्षक भूपेंद्र, एनसीसी के जवान रोहित गुर्जर, विजय गुर्जर ने समस्या को देखते हुवे स्वयं ने रोड़ के साइड से मिट्टी खोदकर रोड़ पर डाली जिससे की सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही में सुगमता हुई इस कार्य की सभी ओर प्रसंशा हो रही है साथ ही पुलिस विभाग का ध्येय वाक्य देश भक्ति जन सेवा की भावना प्रगट हो रही है। थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुवे चारों जवानों को पुरस्कार स्वरूप एक एक हजार रुपए नकद देने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here