शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स द्वारा इलाज नहीं किया गया

0
444

शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स द्वारा इलाज नहीं किया गया

देवास/बरोठा

बरोठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं नर्स तपस्या कामले अपने कार्य के प्रति उदासीन हैं दिनांक 10/6/ 2021 को एक घायल व्यक्ति रात्रि 9:30 पर उपचार के लिए गया तो नर्स ने बगैर इलाज किए वापस कर दिया । कुछ समय उपरांत 10:30 पर बरोठा भाजपा नगर अध्यक्ष भंवर सिंह नागर एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष ,व दिलीप पाटीदार द्वारा दोबारा घायल व्यक्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर नर्स ने उपचार करने से मना कर दिया । और ठीक से व्यवहार नहीं किया गया बरोठा बीएमओ धर्मेंद्र चौधरी एवं आयुष विभाग के डॉक्टर पाटीदार सर् से मोबाइल पर बात करवाने के बाद भी नर्स ने घायल व्यक्ति का कोई उपचार नहीं किया । नर्स द्वारा उपचार नहीं करने के पश्चात वार्ड बाय द्वारा पट्टी बांधी गई व टेबलेट दी गई । कुछ दिन पहले भी रात्रि में पोपसिंग जी धाकड़ के उपचार के दौरान भी अभद्रता की गई थी एवं नर्स द्वारा इलाज करने से मना कर दिया उस समय भी बी एम ओ साहब एवं डॉ यादव के कहने के बाद भी उपचार में अनियमितता की गई थी । पूर्व में भी कई मुद्दों को लेकर ग्रामीणों द्वारा डॉ धर्मेंद्र चौधरी को अवगत करवाया गया लेकिन बरोठा स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ अपनी मनमानी करता है एवं रात्रि में जब आवश्यकता लगती है तो पेशेंट को किसी प्रकार का कोई उपचार नहीं मिलता यदि समय रहते अस्पताल की व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here