ग्राम आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
चिडावद (नन्नु पटेल )समीपस्थ ग्राम पंचायत लसुल्डिया कुल्मी में सरपंच/प्रधान श्री मति अनुसुईया – कमल पाटीदार की अध्यक्षता में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई इसी क्रम में ग्राम उपडी में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यालय में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई ,समिति /ग्रा पं सचिव कमल छावड़ी गुर्जर द्वारा समस्त सदस्यों को पूर्ण जानकारी दी गई, और बताया कि गाव में अभी भी लोगो को जागरूक करना है।
तथा बैठक में कोरोना की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करवाना सुनिश्चित किया गया ।हमे आज भी सजग रहना हे दो गज की दूरी तथा मास्क भी जरूरी है सफाई के तौर पर हाथ को बार बार साबुन से धोना है कार्यक्रम जन अभियान परिषद उपड़ी के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, सचिव संतोष प्रजापति, सामाजिक कार्यकर्ता भूरेलाल प्रजापति ,विजेंद्र गुर्जर, बबलू गुर्जर ,अरविंद गुर्जर,आशा कार्यकर्ता माया प्रजापति आं.वा. कार्यकर्ता गिरजा प्रजापति सहायिका ममता मालवीय श्रवन चौकीदार आदि उपस्थित थे।।