अधूरा छोड़ा सीसी रोड अधूरा छोड़ने से पूरे मार्ग मै गंदा पानी एकत्रित हो रहा
देवास/बरोठा
ग्राम पंचायत भाट खेड़ी के ग्राम भाट खेड़ी में आज पहली हल्की बेमौसम बारिश में ही घर के सामने इतना पानी एकत्रित हो गया दरअसल मामला यह है की पिछले 3 साल से ग्राम पंचायत भाट खेड़ी के सरपंच सचिव द्वारा इस सीसी रोड का निर्माण सागर धाकड़ से आपसी नफरत के कारण नही किया जा रहा इस पर सागर धाकड़ ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की थी तो जनपत सीईओ द्वारा सागर धाकड़ को जनपद में बुला कर उनका मोबाइल मांग कर सीएम हेल्प लाइन पर की गई शिकायत को कटवा दिया और रोड का निर्माण भी नही किया इससे यह लगता है की ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की मिली भगत के कारण यह रोड अधूरा छोड़ा सीसी रोड अधूरा छोड़ने से पूरे मार्ग मै गंदा पानी एकत्रित हो रहा है जिससे यहां से पैदल राहगीर भी नहीं गुजर सकते वहीं आमजन इस समस्या से नियमित परेशान हों रहे है गंदे पानी की निकासी भी नहीं हो रही हैं तो इस गंदे पानी के फेलावाडे में मच्छरों का जमावड़ा हो रहा है और इधर क्षेत्र में कोरोना ने भी दस्तक दे दी है एवम् निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी घरों के सामने ही इकट्ठा हो रहा है जिससे गंभीर रोग की आशंका है और इधर ग्राम पंचायत के सरपंच एवम् सचिव का इस और कोई ध्यान नहीं है