देवास जिले में 18 मई 2021 को कोरोना से सुरक्षा हेतु 330 व्यक्तियों ने टीके लगाये
जिले में 18 मई 2021 तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 77 हजार 765 को लगाए गए कोविड-19 के टीके
जिले में 19 मई 2021 को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों को संस्थाओं में लगाया जाएगा टीका
बुधवार को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में को-वैक्सीन का केवल दूसरा डोज लगाया जाएगा
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने नागरिकों से की अपील 18 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्ति कोविड-19 का टीका अवश्य कराए।
देवास, 18 मई 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान जा रही है। इसी के तहत आज जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया गया, जिसमें जिले में आज मंगलवार को कोरोना से सुरक्षा हेतु 330 व्यक्तियों ने टीके लगाये गए। आज जिले में आज दिनांक तक कोरोना से सुरक्षा हेतु 1 लाख 77 हजार 765 व्यक्तियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए हैं। कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा है कि कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने अपील की गई है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्ति सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाये एवम वैक्सीनेशन सेंटर पर नंबर आने पर वैक्सीन लगवायें। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति पूर्वानुसार अपना ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीका अवश्य लगवाये। पात्र व्यक्ति टीका लगवाये एवम स्वंय ओर अपने परिवार को सुरक्षित करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम. पी.शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशन मे जिले में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है 19 मई 2021 को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को जिले में कोविशिल्ड वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली, बरोठा, कन्नौद, टोंकखुर्द, सतवास, खातेगांव, मल्हार स्मृति मंदिर देवास, सोनकच्छ, डबलचौकी, यूपीएससी बावडिया, यूपीएचसी इटावा, गीता भवन देवास, संजीवनी क्लिनिक मेंढकी, संजीवनी क्लीनिक नागदा, संजीवनी क्लीनिक बालगढ़, उपस्वास्थ्य केन्द्र खटांबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुंजापुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौंरासा, उप स्वास्थ्य केंद्र चिड़ावद में लगाया जाएगा।
जिले में 19 मई 2021 को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक उम्र के व्यक्तियों हेतु 09 संस्थाओ में जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या महारानी चिमनाबाई स्कूल, बालगढ़ रोड देवास, प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज विकास नगर देवास, बरोठा, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, हाटपिपलिया,कन्नौद और खातेगांव में आयोजित होगा। टीकाकरण 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति को सबसे पहले cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके पश्चात वैक्सीनेशन सेंटर संबंधित स्लॉट बुक करना होगा स्लॉट में टीकाकरण संस्था का चयन करने पर मोबाईल पर मेसेज आएगा उसमें टीका लगाने की तारीख़ ओर समय का उल्लेख होगा उसी अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवायें। पात्र व्यक्ति अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है। 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति टीकाकरण के लिए https://selfregistration.cowin.gov.in पर ऑनलाईन पंजीयन करवाये एवं नम्बर आने पर टीका लगवाये।कोविड -19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 मई 2021 को 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को जिले में कोविशिल्ड वैक्सीन 10 संस्थाओं में लगेंगी टीकाकरण केन्द्र पर दूसरा डोज़ लगाने हेतु याद रखे कोविड-19 टीकाकरण में भारत शासन की नई गाइडलाइन अनुसार कोविशिल्ड के प्रथम डोज़ पष्चात दूसरा डोज़ 84 दिन पश्चात (12 से 16 सप्ताह) के बीच लगेगा और दूसरी वैक्सीन को-वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगने के पश्चात दूसरा डोज़ 28 दिन बाद ही लगेगा।