देवास जिले में आज प्राप्त 1405 सैम्पल की रिपोर्ट में से 1317 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव

0
66

देवास जिले में आज प्राप्त 1405 सैम्पल की रिपोर्ट में से 1317 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव

आज 88 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई

जिले में 678 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज

जिले में 43 माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया बनाये गये

     देवास 17 मई 2021/ जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। देवास जिले में 17 मई 2021 को प्राप्त 1405 सैम्पल की रिपोर्ट में से 1317 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा 88 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 678 है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 42 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में आज दिनांक तक 01 लाख 59 हजार 286 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 01 लाख 58 हजार 593 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 01 लाख 51 हजार 164 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 7239 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 6519 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 90.05 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.58 प्रतिशत है। जिले में 43 माईक्रो कंटेंनमेन्ट एरीया बनाये गये।
 कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि  जिले के 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु लगाई जाने वाली वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि, कोविड-19 के संक्रमण के बढते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं  अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी जिलेवासियों से भी आग्रह किया है कि वे कोविड-19 के टीकाकरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं तथा अपना नंबर आने पर टीका अवश्य लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here