बैंक आफ इंडिया कांटाफोड़ मे चल रही है मनमानी
कांटाफोड़ – नगर की बैंक आफ इंडिया मे मनमानी चल रही है। प्रतिदिन टोकन के माध्यम से लेन देन किया जा रहा है। शासन द्वारा 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। किंतु शाखा मे निर्धारित खाताधारको को टोकन देकर लेन देन किया जा रहा है जबकि अन्य नगरो की दुसरी बैंकों मे दोपहर 2 बजे तक जो भी खाताधारक बैंक परिसर मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा देता है उसका लेनदेन कर दिया जाता है। वर्तमान समय मे किसानों के गेहूं चने का पैसा भी बैंक मे ही आता है वही 1 तारीख से पेंशनर्स का पैसा भी बैंक मे ही आता है तथा दुसरी और व्यापारियों को भी बैंक से लेनदेन करना होता है। कांटाफोड़ शाखा मे ताला लगाकर किसी से बात भी नही की जाती है जितने टोकन बांट दिए बस उसके बाद कोई काम नही किसी से कोई व्यवहार या बातचीत नही करते है। बैंक आफ इंडिया क्षेत्र मे एकमात्र बैंक होने से खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।टोकन देकर बैंक मे लेनदेन चलता है। बैंक मे लेनदेन करने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से खाताधारक आकर टोकन नही मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना कर खाली हाथ लोट जाते है।शासन द्वारा दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन उसका अर्थ यह नही की बैंक अपनी मनमानी कर टोकन ही नही बांटे और जल्द से जल्द कामकाज बंद कर दे जबकि दो बजे तक बैंक शाखा परिसर मे जितने ग्राहक उपस्थित रहते है उन सभी का लेनदेन करना होता है। जबकि यहां उसके विपरीत दस बीस टोकन बांटकर काम की इति श्री कर ली जाती है। और बाकी के खाताधारकों को मायूस लोटना पडता है। नाम न छापने की शर्त पर एक खाताधारक ने बताया की घंटो लाइन मे खडे रहने के बावजूद भी हमे खाली हाथ घर लोटना पडता है।