रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते महिला,एक मेल नर्स व मेडिकल संचालक गिरफ्तार..

0
420

देवास में ही नहीं पूरे देश में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी चल रही है और आपदा को भी कहीं लालची लोग अवसर बना रहे हैं ।ऐसे ही देवास में एक इंजेक्शन बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया। जिसके पास से 3 इंजेक्शन और कई दवाइयां इस कोतवाली ने बरामद की है। देवास के प्राइम हॉस्पिटल में कार्य करने वाले मेल नर्स और महिला नर्स सहित एक मेडिकल संचालक को भी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल द्वारा डीएसपी किरण शर्मा सीएस पी विवेक सिंह द्वारा इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिसकी सफलता शहर कोतवाली को मिली शहर कोतवाली पुलिस ने प्राइम हॉस्पिटल सिविल लाइन में कार्य करने वाली नर्स पूजा पिता देवी सिंह निवासी बाडोली सोनकच्छ और पुरुष नर्स अंकित राजाराम पटेल और मेडिकल संचालक जिसका मेडिकल नावेल्टी चौराहे पर है रूद्र पिता भगवती तिवारी 17 मुक्ति मार्ग के पास से 3 इंजेक्शन और दवाइयां जप्त की है। यह इंजेक्शन मेल फीमेल नर्स 27000 में भेजते हुए रंगे हाथ पकड़ाए। पुलिस कोतवाली द्वारा पूछताछ की जा रही है की यह गिरोह अभी तक कितने को इंजेक्शन बेच चुका है इसके पीछे ओर कोन कोन है। इस कार्रवाई में शहर कोतवाल उमराव सिंह सिंह ,पवन यादव, ईश्वर मंडलोई खलील खान, राकेश तिवारी ,रघुनंदन मुकाती ,शिव प्रताप सिंह सेंगर, जितेंद्र कौशल ,मातादीन और महिला आरक्षण मनीषा मीणा , नेहा ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here