तीन साल से निर्माणाधीन है अस्पताल, जनता तरस रही है बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए।
चिडावद (निप्र )चार हजार से अधिक आबादी के गांव खरेली स्वास्थ्य सेवाएं बिल्कुल चरमरा गई है। गांव में एक अच्छा अस्पताल हो इसके लिए खरेली की जनता ने एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की, उन्होंने घोषणा की अस्पताल ग्राम खरेली में बनाया जाएगा। जिसके बाद 3 साल पूर्व 2018 में तत्कालिन विधायक राजेंद्र वर्मा द्वारा अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया गया परंतु अस्पताल आजतक अपना पूर्ण आकार नहीं ले पाया। अस्पताल निर्माण हेतु तीन ठेकेदार परिवर्तित हो गए, परंतु अस्पताल कब अपना पूर्ण आकार लेगा पता नहीं। अस्पताल निर्माण की न ही आधिकारिक रूप से प्रगति की मॉनिटरिंग हो रही है। जिसका सीधा खामियाजा खरेली की जनता को भुगतना पड़ रहा है, हर घर अस्वस्थ लोग पड़े हुए है, बेहतर स्वास्थ्य सेवा के अभाव में गाँव मे रोज मौत का सिलसिला जारी है स्वास्थ्य सेवा के नाम पर गाँव में सिर्फ एक आयुर्वेदिक औषधालय है जो सिर्फ त्रिकुट चूर्ण तक ही अपनी सेवा दे सकता है, आलम यह है कोराना के इस भयानक दौर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे हैं। आज यदि अस्पताल समय पर पूर्ण हो जाता तो गांव में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहतर होती। ग्रामीण जल्द से जल्द इसकी पूर्ण होने की मांग कर रहे है।