कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने हाटपीपल्या में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया
कोविड प्रभारी कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने हाटपीपल्या में बनने वाले कोविड सेंटर का निरीक्षण कर जनजागरण किया
देवास हाटपिपलिया मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री एवं देवास जिला कोविड प्रभारी उषा ठाकुर ने हाटपीपल्या में बन रहे कोविड सेंटर का निरीक्षण किया व हाटपीपल्या सहित नेवरी व अरलावदा में लोगो को कोविड से सावधानी व सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कहा कि ठंडी चीजो का सेवन नही करे गर्म पानी पिये जितना हो सके व्ययाम करे !
मंत्री उषा ठाकुर ने हाटपीपल्या में निरीक्षण के सम्बंध में कहा कि हाटपीपल्या में कोविड सेंटर प्रारम्भ हो रहा है जिससे कि मरीजो को दूर तक दौड़ नही लगाना पड़ेगी यही उनका इलाज होकर वह अपने घर जा सके साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेश है कि सभी जनप्रतिनिधि जिसको जिस जिले की जवाबदारी मिली है वह जाए व जनजागरण के तहत लोगो को जागरूक करे !
इस दौरान छेत्रिय विधायक मनोज चौधरी भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य नवीन पाटीदार व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।