पटाड़ी में सामूहिक धर्मशाला एवं विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन

0
255

पटाड़ी में सामूहिक धर्मशाला एवं विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन

ग्राम पटाड़ी में सामूहिक धर्मशाला का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक श्री मनोज चौधरी व सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेश चौधरी के द्वारा किया गया । व कनेरिया मार्ग पर सीसी रोड निर्माण का भी भूमि पूजन किया गया । गांव पटाड़ी में किसी भी सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने के लिए कहीं पर भी कोई स्थान उपलब्ध नहीं है । और ग्रामीणों की कई दिनों से मांग रही है कि हमारे गांव में सामाजिक कार्यक्रमों को करने के लिए एक धर्मशाला होनी चाहिए । गांव के आसपास व गांव में लगभग निजी भूमि होने के कारण धर्मशाला अभी तक नहीं बन पाई थी । सभी ग्रामीण जनों की मांग को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने बरोठा मार्ग पर शासकीय भूमि में सर्व समाज सामूहिक धर्मशाला को बनाने का बीड़ा उठाया इसमें क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी से सहयोग की अपेक्षा की गई । उन्होंने पूरा आश्वासन दिया कि आप लोग जो काम कर रहे हैं वह सभी के हितों का काम है और इसमें मैं आपका पूरी तरह से सहयोग दूंगा । विधायक महोदय ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया , पटाड़ी से खतेडिया मार्ग का निर्माण लगभग पूर्ण होने की ओर है और सबसे अच्छी सौगात जो उन्होंने क्षेत्र को दी वह है । शुक्रवासा से डेरिया साहू मार्ग जो कि पटाड़ी से होकर गुजरता है । इस मार्ग की क्षेत्रवासियों को बहुत ही लंबे समय से मांग थी हाटपिपलिया और करनावद जाने वाले लोगों को 30 से 40 किलोमीटर दूर से होकर गुजरना पड़ता था । जो कि सीधे में 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर हाटपिपलिया और करनावद जाने की सुविधा ग्रामीणों को मिल जाएगी । इसी बीच विधायक महोदय ने किशनगढ़ जो कि ग्राम पंचायत पटाड़ी का ही गांव है वहां पर पानी की व्यवस्था के लिए बोरिंग और छोटी टंकी की स्वीकृति प्रदान की है । और नगर पटाड़ी में पानी के टैंकर देने की भी घोषणा की है, कार्यक्रम में सभी ग्रामीण उपस्थित थे और आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे ,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, सरदार सिंह चावड़ा, केसर सिंह धनगर ,दिनेश चौधरी, दिनेश गुप्ता , देवकरण विश्वकर्मा ,बद्री दास बैरागी ,नरेंद्र सिंह चावड़ा, बाबू सिंह चावड़ा, विजय गुप्ता , राजेंद्र सिंह चावड़ा, राधेश्याम उपसरपंच किशनगढ़ ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम मुकाती, जीवन सरपंच , सुमेरसिंह सरपंच, मांगीलाल अनजाने सरपंच, राजेंद्र सरपंच पटाडा, यशवर्धन सिंह चावड़ा, ओम मीणा बंजारी ,शिवम चौधरी, बलराम चौधरी केलोद , विजय सिंह राजपूत खोकरिया ,मयंक मेहता बरोठा ,भरत नगर बरोठा, अनोप जागीरदार बरोठ , सजन नागर कनेरिया, नाथू लाल पटेल रूद्रवासा, राधेश्याम चौधरी पटाड़ी, राधेश्याम कामदार पटाड़ी ,उमेश चौधरी, रवि पटेल, शेलेन्द्र पटेल ,जितेन्द्र डगला पटाड़ी , कमल बैरागी चौबापिपलिया ,और सभी ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने किया और आभार मुकेश चौधरी ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here