बरोठा मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई
देवास/बरोठा
कोविड-19 के जागरूकता के प्रति प्रशासन के द्वारा लोगों के मास्क नहीं पहनने पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की गई । जिन लोगों के पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क दिया गया । और जिन लोगों के पास मास्क है उन लोगों पर स्पॉट फाइन लगाकर चालान बनाया गया । सावधानी नहीं बरतने के चलते प्रशासन उन पर कार्रवाई कर रहा है त्योहारों के मद्देनजर जिले में 144 की धारा लागू हो चुकी हैं । जिसके चलते जिले भर में जहां पर लोग असावधानियों से गुजर रहे हैं । उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जा रही है । इस दौरान उपस्थित बरोठा टप्पा तहसील तहसीलदार दर्शनी सिंह , बरोठा ग्राम पंचायत सचिव भगवान चौधरी , बरोठा थाना ए एस आई धर्मेन्द्र नागर ,सूरज सिंह हैडसाहब एवं सभी की टीम द्वारा मिलकर लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई जिसमें लगभग 40 लोगों के चालान काटे गए जानकारी अनुसार बताया गया कि त्योहारों के मद्देनजर जिले में धारा 144 लगी हैं इस कारण पूरे जिले में इस प्रकार की कार्रवाई चल रही है