वर्तमान में जीते हुए संगठन के कार्य पर फोकस होना चाहिये- संगठन मंत्री

0
495

वर्तमान में जीते हुए संगठन के कार्य पर फोकस होना चाहिये- संगठन मंत्री
विद्या भारती मालवा

चिडावद ग्राम खरेली भारती शिक्षा समिति मालवा प्रान्त की प्रांतीय पूर्णकालिक एवं जिला कार्यालय प्रमुख की बैठक 24मार्च 2021से 26मार्च 2021तक सरस्वती शिशु मंदिर खरेली जिला देवास में आयोजित हुई जिसमें प्रान्त के 18जिलों से कार्यालय प्रमुख की उपस्थिति रही और 21जिलों से जिला 25 पूर्णकालिक एवं 2प्रांतीय कार्यालय से कुल 45 कार्यकर्ता द्वारा पूरे समय विद्यालय विकास की योजना बनी बैठक के शुभारंभ समारोह में सौभाग्य सिंह ठाकुर (प्रांतीय सचिव),धनसिंह धनगर प्रांतीय सह सचिव, मदनलाल राठौर प्रान्त प्रमुख, त्रिलोक तिरोले की उपस्थिति में माँ सरस्वती का पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया। दो दिन जिला कार्यालय प्रमुख की बैठक चली जिसमें वित्त विभाग एवं जिला कार्यालय के समस्त अभिलेख का संधारण की कार्यशाल में जितेंद्र गुहा (प्रांतीय कार्यालय अधीक्षक ) मोहन मुकाती द्वारा विषय लिए गए
बैठक के समापन समारोह माननीय अखिलेश मिश्रा (संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा) नरेन्द्र पालीवाल 【प्रांतीय अध्यक्ष की गरिमामय आतिथ्य प्राप्त हुआ तीन दिवसीय बैठक के समापन अवसर प संगठन मंत्री ने विचार रखते हुए कहा कि हम सब को वर्तमान में जीते हुए अपने कार्य पर फोकस करते है तो परिणाम शत प्रतिशत आता ही है | साथ -साथ मे स्वमूल्यांकन भी करते रहना चाहिये और वर्तमान की आवश्यकता को देखते हुए हमें ओर हमारे संगठन को अपडेट करना चाहिये इसलिये आगामी सत्र 2021-2022 में सभी विद्यालय में स्कूल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की योजना बनी है हमारे विद्यालय अत्याधुनिक करने का हम सब मिल कर समाज के सहयोग से यह कार्य करेंगे साथ ही ऑनलाइन लेंन- देन का स्वभाव हमारे अभिभावकों को बने ऐसा प्रयास करें कोरोना काल मे हम सब डर कर कार्य नही करे बल्कि सावधानी पूर्वक कार्य करते रहे| स्वागत जिला सचिव विष्णु आर्य, घासीराम आर्य जिला समिति सदस्य एवं संयोजक खरेली, द्वारा किया गया ,परिचय नगेन्द्र योगी जिला प्रमुख खरगोन ने करवाया प्रबन्धन संतोष बरनासिया (प्राचार्य खरेली) ओर मण्डल की टीम के साथ आचार्य परिवार पूरे समय सहयोग करते रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here