थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
कांटाफोड – स्थानीय थाना परिसर मे शुक्रवार शाम को थाना प्रभारी सीएल कटारे के द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सतवास तहसीलदार सुभाष सुनेरे विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक मे नगर परिषद अधिकारी सतीष घावरी विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी धनजंय सिंह परिहार उपस्थित थे। तहसीलदार सुभाष सुनेरे ने कहा की मेरी होली मेरे घर अंतर्गत अपने घर पर रहकर अपने परिवार के साथ होली मनाए। बैठक के दौरान अधिकारियों ने नगर के वरिष्ठ जनो से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार शांति सदभाव एवं सौहार्दपूर्ण तरीकों से मनाए। त्यौहारो पर कोरोना गाइडलाइन अनुसार रैली जूलूस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। त्यौहारों के दौरान होने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओ पर भी बात की गई। बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने शांति पूर्ण तरीकों से तथा आपस मे सामजंस्य स्थापित कर त्योहार मनाने की बात कही।बैठक मे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे मंडल महामंत्री संतोष चौबे सत्यनारायण तिवारी ब्रजमोहन तिवारी सुशील पसारी ओम जायसवाल निर्मल पुरोहित कैलाश अमोदिया आशुतोष पाराशर राज टुटेजा सहित बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित कलमकार उपस्थित रहे।