सोनकच्छ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता पकड़ी 98 पेटी देसी प्लेन शराब

0
491

सोनकच्छ पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता पकड़ी 98 पेटी देसी प्लेन शराब

देवास/सोनकच्छ

दिनांक 22 /3/ 2021 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिंद्रा बोलेरो वाहन में भोपाल तरफ से अवैध शराब से भरी हुई आ रही हैं । सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस अधीक्षक महोदय देवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास, एवं एसडीओपी महोदय सोनकच्छ के निर्देशन में निरीक्षक हितेश पाटिल द्वारा एक टीम गठित की गई । टीम के प्रभारी उप निरीक्षक राजेश बारेला जिनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक राजेश नायला, आरक्षक लक्ष्मण बघेल, आरक्षक उमेश भदौरिया, आरक्षक विकास राजावत, आरक्षक सुधीर राजावत, आरक्षक दीपक कलमोदिया, आरक्षक महेंद्र जलोदिया एवं आरक्षक पुष्पेंद्र जाटव रही जो मुखबिर द्वारा बताए स्थान तरफ रवाना हुई । जैसे ही टीम अगेरा फाटा के पास पहुंची कि मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का एक सफेद रंग की महिंद्रा पिकअप वाहन का चालक पुलिस को देख कर उसके वाहन को तेज गति से भगाने का प्रयास करने लगा । जिससे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया । जो उक्त वाहन का चालक अंधेरा होने से अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त महिंद्रा पिकअप वाहन को अगेरा फाटा से आगे भोपाल इंदौर हाईवे रोड किनारे खड़ा कर मौके से भाग निकला । वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में अवैध देसी मदिरा प्लेन की 98 पेटियां मिली । प्रत्येक पेटी मैं 45 – 45 पाव , कुल 4410 पाव तथा प्रत्येक पाव मैं 200ml शराब कुल 882 लीटर शराब जिसकी कीमत ₹374850 की होना पाई गई । जो अपराध धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट का पाए जाने से उक्त शराब को महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 5781 कीमत ₹520000 सहित कुल कीमत ₹894850 की जप्त कर थाना लाए एवं महिंद्रा बोलेरो पिकअप चालक के विरुद्ध प्रथक से थाना पर असल अपराध क्रमांक 130/2021 धारा 34(2 ) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here