दिनदहाड़े अनाज व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा

0
719

दिनदहाड़े अनाज व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा

देवास/बरोठा

बरोठा विगत दिनों गल्ला व्यापारी के यहां हुई चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार दिनांक 22:02 2021 को थाना बरोठा क्षेत्र अंतर्गत रामदेव जी मंदिर चौक स्थित अनाज व्यापारी बृजेश महाजन पिता जगन्नाथ महाजन के यहां अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था उक्त घटना की सूचना नागरिकों के माध्यम से पुलिस प्रशासन को दी गई इस दौरान थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया थाना प्रभारी बरोठा शैलेंद्र मुकाती द्वारा इस घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बरोठा में अपराध दर्ज किया गया । अपराध क्रमांक 86/20 धारा 380 भा .द .वी. का कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु दो विशेष टीम का गठन किया गया उक्त दोनों टीमों को अलग-अलग कार्य दिए गए टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से घटनास्थल की रेकी करने के उपरांत अनाज व्यापारी के गले से नगदी ₹157000 लेकर फरार हो गए थे सीसीटीवी फुटेज की सहायता से अज्ञात आरोपियों के आने जाने का मार्ग स्पष्ट किया गया उक्त टीम द्वारा सतत मेहनत कर एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दोनों आरोपियों को मय मश्रुका एवं मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मुख्य आरोपी कृषि उपज मंडी देवास में हम्माली का काम करते हैं जो अन्य साथी के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के अनाज व्यापारियों के यहां रेकी कर घटना को अंजाम देते हैं जब्त सुधा सामग्री मैं चोरी मश्रुका ₹118500 नगदी आरोपी की निशानदेही से जप्त किए गए एवं घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 – NE -2866 कुल ₹168500 की मश्रुका जप्त की गई । गिरफ्तार आरोपी कृष्णा पिता गोपीलाल कसूमारिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश थाना नरवर जिला उज्जैन हाल मुकाम जय शिव कॉलोनी रूपाली होटल के पीछे भोपाल रोड देवास एवं आरिफ बेग पिता अफजल बैग उम्र 40 साल निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी स्टेशन रोड देवास उक्त सराहनीय कार्य में बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती, उपनिरीक्षक कपिल नरवले ,प्रधान आरक्षक मदन मंडलोई ,आरक्षक चालक कुलदीप गुर्जर ,आरक्षक सुनील रावत थाना बरोठा सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम वर्मा, आरक्षक सचिन चौहान ,प्रधान आरक्षक गीतिका कानूनगो, आरक्षक शिव प्रताप सिंह सेंगर, साइबर सेल देवास के द्वारा चोरी की वारदात को खुलासा करने में सराहनीय योगदान रहा उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here