जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवास ने परियोजना टोंकखुर्द के ऑगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण

0
102

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवास ने परियोजना टोंकखुर्द के ऑगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण

देवास, 16 फरवरी 2021/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास देवास श्रीमती रेलम बघेल ने परियोजना टोंकखुर्द के सेक्टर चिड़ावद अन्तर्गत ऑगनवाडी केन्द्र चिड़ावद क्रमांक-02, चिड़ावद क्रमांक-03, रतनखेड़ी, रणायर गाडरी तथा जसम्या का औचक निरीक्षण किया। ऑगनवाडी केन्द्र चिडावद क्रमांक-02 केन्द्र खुला व संचालित मिला कार्यकर्ता श्रीमती राधा मालवीय, सहायिका श्रीमती मंगूबाई दोनों उपस्थित थी। बच्चों को खेलकूद कराती पाई गई। ऑगनवाडी केन्द्र चिड़ावद क्रमांक-03 केन्द्र खुला व संचालित पाया गया कार्यकर्ता श्रीमती शोभा वर्मा एवं सहायिका श्रीमती अनिता वर्मा उपस्थित पाई गई। केन्द्र का निरीक्षण करने पर केन्द्र सफाई नहीं मिली केन्द्र के आस-पास भी बहुत गंदगी पाई गई। रिकार्ड भी संधारित नहीं पाया गया। केन्द्र पर मंगल दिवस भी नही मनाया गया जिससे कार्यकर्ता व सहायिका का 10-10 दिवस का मानदेय कटोत्रा किया गया। ऑगनवाडी केन्द्र रतनखेडी केन्द्र खुला मिला मौके पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया। केन्द्र पर एक बालिका थी उसके द्वारा बताया गया कि कार्यकर्ता श्रीमती सीमा वर्मा जनपद गई है वहॉं पर टीकाकरण चल रहा है। ऑगनवाडी केन्द्र रणायरी गाडरी कार्यकर्ता श्रीमती कविता पटेल, सहायिका श्रीमती सीमा वर्मा दोनों उपस्थित मिली केन्द्र पर रिकार्ड संधारण करती पाई गई। ऑगनवाडी केन्द्र जसम्‍या खुला पाया गया केन्द्र पर 12 बच्चें उपस्थित मिले बच्चों का नाश्ता भोजन दिया जा चुका था। जसम्‍या को स्कूल के रिक्त भवन में शिफ्ट करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिया गया है। ऑगनवाडी केन्द्रों पर अनियमितता पाये जाने पर सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती राजकुमारी ठाकुर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। परियोजना अधिकारी व सेक्टर पर्यवक्षेक को निर्देशित किया गया कि स्व सहायता समूह को भी नोटिस जारी करे मीनू अनुसार व समय पर सभी केन्द्रों पर नाश्ता/भोजन प्रदान करें।

[011

देवास जिले में चना उपार्जन के लिए निःशुल्क पंजीयन 25 फरवरी तक

जिले के किसान पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ लें

       देवास, 16 फरवरी 2021/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास देवास ने बताया कि रबी वर्ष 2020-21 में पंजीयन के संबंध में राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में चना उपार्जन के लिए निःशुल्क पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिले के किसान अपना पंजीयन मोबाईल एप, पंजीयन केन्‍द्रों एवं कियोस्‍क सेंटर पर 25 फरवरी 2021 तक करा सकते है। जिले के किसान अपनी फसल का पंजीयन कराकर शासन की योजना का लाभ लें। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ता से सम्‍पर्क कर सकते है।
इन केन्‍द्रों पर होगा उपार्जन कार्य
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास देवास ने बताया कि देवास तहसील में सेवा सहकारी संस्था क्षिप्रा, सेवा सहकारी संस्था बैरागढ तथा सेवा सहकारी संस्था बैरागढ (उपकेन्द्र) में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। सोनकच्‍छ तहसील में विपणन सेवा सहकारी संस्था सोनकच्छ, सेवा सहकारी संस्था फावड़ा तथा सेवा सहकारी संस्था पीपलरावां (खेरियाजागीर) में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। तहसील टोंकखुर्द में विपणन सेवा सहकारी संस्था टोंकखुर्द, विपणन सेवा सहकारी संस्था टोंकखुर्द (उपकेन्द्र), सेवा सहकारी संस्था रतनखेडी तथा सेवा सहकारी संस्था रतनखेडी (उपकेन्द्र) में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। तहसील कन्‍नौद में विपणन सेवा सहकारी संस्था कन्नौद, वृहताकार सेवा सहकारी संस्था कन्नौद तथा सेवा सहकारी संस्था डोकाकुई में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। सहसील सतवास में वृहताकार सेवा सहकारी संस्था लोहार्दा, सेवा सहकारी संस्था डाबरी तथा सेवा सहकारी संस्था कांटाफोड में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। तहसील हाटपीपल्‍या में विपणन सेवा सहकारी संस्था हाटपीपल्या तथा वृहताकार सेवा सहकारी संस्था हाटपीपल्या में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। तहसील बागली में वृहताकार सेवा सहकारी संस्था बागली में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। तहसील उदयनगर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पुंजापुरा में उपार्जन का कार्य किया जायेगा। तहसील खातेगांव में सेवा सहकारी संस्था खातेगांव, सेवा सहकारी संस्था विक्रमपुर, सेवा सहकारी संस्था जियागांव, सेवा सहकारी संस्था इकलेरा, सेवा सहकारी संस्था संदलपुर, सेवा सहकारी संस्था मुरझाल तथा सेवा सहकारी संस्था सोमगांव में उपार्जन का कार्य किया जायेगा।

[10

परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट और मूल्यांकन पद्धति में नही होगा कोई परिवर्तन
———– 
देवास, 16 फरवरी 2021/ माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिये पूर्व वर्षों के अनुसार ही प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुए परीक्षाएँ आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों में ऑनलाइन/सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट और मूल्यांकन पद्धति को पिछले वर्ष की भांति ही रखने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here