विद्या की देवी सरस्वती जी का पूजन एवं पौधारोपण कर मनाया बसंतोत्सव

0
82

विद्या की देवी सरस्वती जी का पूजन एवं पौधारोपण कर मनाया बसंतोत्सव

देवास। देश के विभिन्न जगहों पर बसंत पंचमी का त्यौहार उत्साह एवं पारम्परिक रूप से मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दशमेश सोशल एण्ड एज्यूकेशनल सोसायटी एवं बीआरसी द्वारा संयुक्त रूप से बसंतोत्सव माँ सरस्वती जी की पूजा-अर्चना एवं पौधारोपण कर मनाया गया। संस्था अध्यक्ष सनमीत सिंह खनूजा ने बताया कि विद्या की देवी सरस्वती का जन्म इसी दिन हुआ था। बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन भी होता है। इस दिन से मौसम में सुहाना बदलाव आने लगता है। न ज्यादा ठंड होती है और न ही अधिक गर्मी। ये त्योहार प्रत्येक साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर बीआरसी हेड दिनेश चौधरी, गायत्री मोरी, सारिका किंकर, सुरेश आचार्य, गिरीश चोरे, सुमित्रा परमार, कंचन डोडवे, सपना परमार, सतीष बिलावलिया, कपिल चौधरी, बाबूलाल चौधरी, विनोद यादव, शैलेन्द्र शुक्ला, मनीष पाण्डे, भरत चौधरी, नेहा दुबे आदि उपस्थित थे। अंत में आभार दीपक विश्वकर्मा ने माना। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here