19 फरवरी नर्मदा जयंती को निकलेगी भव्य चुनरी यात्रा
देवास/खातेगांव
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती 19 फरवरी को सुबह 8:00 बजे राम मंदिर चौक अजनास से मां नर्मदा की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सिंगल पीस के अंदर बनी माता की चुनरी पकड़कर अजनास से अगरदा खुड़गांव राजोर होते हुए बाबा काल भैरव की तपस्थली बागदी संगम पर मां नर्मदा को चुनरी अर्पण कि जाएगी इस यात्रा के संयोजक डालचंद जाट ने बताया कि इस यात्रा में राजस्थान यूपी और कई प्रांतों के लोग शामिल होंगे कुछ विशेष संत भी राजस्थान से इस यात्रा में पधारेंगे जब इस संबंध में डालचंद जी से पूछा कि इस यात्रा का उद्देश्य क्या है तो उन्होंने बताया कि हम सभी क्षेत्रवासी सारे किसान इस मां नर्मदा से जो भी लोग लगे हुए हैं उनको मां नर्मदा ने पाला है उनकी पीढ़ियों को तारा है तो हम सारे लोग मिलकर मां नर्मदा का आभार प्रकट करने के लिए प्रति वर्ष मां नर्मदा को चुनरी अर्पण करते हैं एवं हम उनको प्रार्थना करते है कि किसानों की आय बड़े किसानों के समस्याएं जो चल रही है वह खत्म हो उनके बालक जो बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार मिले और क्षेत्र में शांति सुकून और अमन चैन रहे हम आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी डाल चंद जी ने इस यात्रा को निकाला था जिसमें 71 गांव के लोग शामिल हुए थे इस बार डालचंद जी ने बताया है कि हमने करीब 500 गांव के लोगों को निमंत्रण दिया है