धोखाधड़ी के आरोपी झूठी शिकायत कर जांच को कर रहे प्रभावित

0
123

धोखाधड़ी के आरोपी झूठी शिकायत कर जांच को कर रहे प्रभावित

देवास। धोखाधड़ी के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे जिले से नवपाड़ा पुलिस थाना क्षैत्र से गिरफ्तार कर लायी गयी आरोपी माधुरी तामसे पिता व्यंकटेश तामसे एवं उसका ममेरा भाई विशाल चिपकर झुठी शिकायत कर जांच को प्रभावित कर रहे है। सजा से बचना चाह रहे है। 

आरोपियो की धोखाधड़ी का शिकार हुए देवास के नूतन नगर निवासी हेमन्त माली पिता गणपतलाल माली ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012 में विशाल चिपकर एवं माधूरी तामसे पिता व्यकटेंश तामसे निवासी कर्नाटक द्वारा मेरे साथ धोखाधडी कि गई थी। इमेटिक्स नेट प्रायवेट कम्पनी के प्रोजेक्ट के एवज में मुझसे 5 लाख 45 हजार रूपये लिये थे। जो मैने माधुरी के एकाउण्ट में जमा कराये थे। इसी के साथ देवास में आफिस खोलने, कर्मचारी रखने एवं अन्य व्यवस्था जूटाने में मेरे 10 लाख रूपये खर्च हुए थे। आरोपियो द्वारा इसके बावजूद मुझे बार बार मांग करने पर भी प्रोजेक्ट नहीं दिया गया। इसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा वर्ष 2016 मे कोतवाली थाने पर की गई थी।  जिसका अपराध कमांक 264/2016 है। वर्ष 2016 से आरोपी विशाल चिपकर एवं माधूरी तामसे फरार हो गये थे , जिनमें से माधूरी तामसे को पुलिस कड़ी मेहनत से तीन राज्यों में दबिश देकर महाराष्ट्र से पकडक़र लाई है। इस प्रकरण में देवास पुलिस का 5000 का ईनामी मुख्य आरोपी विशाल चिपकर अभी तक फरार है। मुख्य आरोपी विशाल चिपकर पुलिस को असत्य एवं भ्रामक जानकारी देकर झूठी शिकायत कर अनुसंधान को प्रभावित कर रहा है। देवास पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल से एक आरोपी को गिरफ्त किया गया है, किन्तु मुख्य आरोपी द्वारा झूठी शिकायत के आधार पर पुलिस जाँच कर रही टीम के कर्मचारी को निलंबित कर जाँच प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। आरोपी विशाल चिपकर, माधुरी एवं उसकी बहन के विरूद्ध अन्य राज्यों में धोखाघड़ी के प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपी विशाल चिपकर द्वारा गिरफ्तार आरोपी माधुरी तामसे का भाई बनकर भारतीय दुतावास को झूठी जानकारी दी गई है जो कि असत्य है। पुलिस द्वारा आरोपीगण माधुरी एवं विशाल चिपकर की गिरफ्तारी के सम्बंध में 5000/-रूपए का ईनाम भी घोषित किया गया है। आरोपी विशाल ने इस वर्ष 2018 में भी जाँच अधिकारी की झूठी शिकायत डीआईजी को कर जाँच प्रभावित करने की कोशिश की थी और अभी भी यही कर रहा है। हेमन्त माली ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि उक्त मामले में संज्ञान लेकर मुख्य आरोपी विशाल चिपकर को शीघ्र हिरासत में लेकर रकम दिलवाई जाए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here