रबी फसलों को शीतलहर/पाला से बचाव के लिए सुझाव

0
322

रबी फसलों को शीतलहर/पाला से बचाव के लिए सुझाव

देवास, 04 जनवरी 2021/ उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में अचानक तापमान में हुई गिरावट के कारण रबी की फसलें जिसमें चना, आलू, मटर एवं गेहूं आदि फसलें प्रभावित होने की संभावनाएं हैं। उन्‍होंने किसान भाईयों को पाला से बचाव के लिए फसलों में हल्की सिंचाई करने की सलाह दी गई। साथ ही उत्तर-पश्चिम दिशा में मेड़ पर आग जलाकर धुंआ करें। थायो यूरिया 500 ग्राम प्रति हेक्टेयर का 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें अथवा तरल सल्फर 50 एमएल तथा बोरान 10 ग्राम प्रति टंकी में घोल बनाकर फसलों में छिडकाव करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here