देवास जिले में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 04 जनवरी को

0
270

देवास जिले में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 04 जनवरी को


शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्‍त करने का स्‍वर्णिम अवसर


देवास 02 जनवरी 2021/ कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय देवास द्वारा 04 जनवरी को प्रातः 10.30 से दोपहर 04 बजे तक आई.टी.आई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिला रोजगार अधिकारी वीएस चौहान ने बताया कि मेले में प्रदेश स्तर कि विभिन्न कम्पनियों द्वारा भाग लिया जावेगा, जिनमें प्रमुख कम्पनियां मेसर्स सनफार्मा देवास, मेसर्स व्ही.ई. कमर्शियल (आयशर)देवास, मेसर्स प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, मेसर्स श्री तिरूपति बालाजी पीथमपुर, मेसर्स जी 4एस सिक्योरिटी सर्विसेस इन्दौर, मेसर्स डेक्कन टेक्नोसाल्युशन लि इन्दौर, मेसर्स प्रथम सर्विसेस प्रा.लि. इन्दौर, मेसर्स बेसिक ऐकेडमी इन्दौर, मेसर्स सेल मेहतवाडा मेसर्स व्ही.पी साल्वेक्स देवास मेसर्स बजाज अलायन्स जनरल इन्श्योरेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास आदि कम्पनियों द्वारा मेला स्थल पर विभिन्न पदों हेतु बेरोजगार युवाओ का चयन किया जावेगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, हायरसेकण्डरी, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा है। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होना चाहिये। आवेदक को मेले में भाग लेने हेतु अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लाना है। मेला स्थल पर कोविड-19 के नियमों का पालन एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा। विस्तुत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय देवास के दूरभाष क्रमांक 07272-252296 पर सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here