जिला चिकित्‍सालय, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बागली तथा कन्‍नौद में नि:शुल्‍क रूप से बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड

0
184

जिला चिकित्‍सालय, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बागली तथा कन्‍नौद में नि:शुल्‍क रूप से बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड


     देवास 20 दिसम्बर 2020/ कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने बताया कि आयुष्‍मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्‍य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्‍ध कराना है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आप अपना आयुष्मान कार्ड जिला चिकित्‍साल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बागली, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कन्‍नौद में नि:शुल्‍क रूप से बनवा सकते है। इसके अलावा अपने पास के लोक सेवा केन्द्र तथा कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवा सकतें है। लोक सेवा केन्द्र तथा कॉमन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रूपये नियत है। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। यदि लाभार्थी कार्ड बनवाने में कोई समस्‍या आती है तो लोक सेवा केन्‍द्र के हेल्‍पडेस्‍क कर्मचारी से सहायता लें सकते है। आयुष्‍मान कार्ड संबंधि अधिक जानकारी के लिए नागरिक टोल फ्री नम्बर 1800111565/14555 पर कॉल कर सकते हैं या वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर लॉग इन करने के अलावा लोक सेवा केन्द्र या जन सेवा केन्द्र (CSC) संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here