25 से 27 दिसम्‍बर तक होगा देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट कार्यक्रम

0
91

25 से 27 दिसम्‍बर तक होगा देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट कार्यक्रम

शंकरगढ पहाडी को मालवा क्षेत्र में हिलस्‍टेशन के रूप में पहचाना जायेगा – नगर निगम आयुक्‍त श्री चौहान

देवास, 17 दिसम्‍बर 2020/ देवास में इन्‍दौर-भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ पहाड़ी पर देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट कार्यक्रम आयोजन के संबंध में नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान ने शहर के नागरिक को से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में परिवार के साथ आये। इस आयोजन का उद्देश्‍य शहर के लोगो को शंकरगढ पहाडी से जोडना है। शंकरगढ पहाडी को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में इन्‍दौर, भोपाल, उज्‍जैन तथा मालवा क्षेत्र के लोग इसे हिलस्‍टेशन के रूप में पहचानेंगे।
बैठक में बताया गया कि शंकरगढ पहाडी पर 25 से 27 दिसम्‍बर को देवास एडवेन्‍चर फेस्‍ट कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें देवास शहर के अलावा आसपास के शहरों से भी नागरिक गतिविधियों में भाग लेंगे। यह नगर निगम देवास, जिला प्रशासन और देवास टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसिल का संयुक्‍त आयोजन है। शंकरगढ पहाडी पर ट्रेकिंग ट्रेल, माउंटिंग सायक्लिंग ट्रेल, मैराथन, सायक्‍लोथन, पेरा मोट्रिंग, फन रन, पेरा सैलिंग, पेरा ग्‍लाईडिंग, पैन्‍टबाल, एयर गन सूटिंग, झोरबिंग, झीपलाईन, रोप एक्टिविटी तथा वाल क्‍लाईंम्बिग सहित अन्‍य गतिविधियां होगी।
बैठक में बताया गया कि शंकरगढ पहाडी पर मेडिकल की सुविधा रहेगी। लाईट की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की जायेगी। आम नागरिकों के लिए पीने के पानी की व्‍यवस्‍था रहेगी। टॉयलेट की व्‍यवस्‍था रहेगी। फूड स्‍टॉल लगाये जायेंगे तथा पार्किंग व्‍यवस्‍था भी निर्धारित स्‍थान पर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here