काँग्रेस नेताओं ने राजानी व गोड़ के साथ श्रमिकों के बकाया वेतन के संदर्भ में मिलकर की अधिकारियों ओर मैनेजमेंट से चर्चा।

0
82

कांग्रेस कांग्रेस नेताओं ने श्री राजानी वह गोड़ के साथ श्रमिकों के बकाया वेतन के संदर्भ में मिलकर की अधिकारियों ओर मैनेजमेंट से चर्चा।                      

देवास = एस कुमार नेशनवाइड के मजदूरों के द्वारा लगातार अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है फैक्टर मालिक के द्वारा मशीनें बेचने के बाद मशीनें निकाली जा रही है जो फैक्ट्री से अन्यत्र जा रही है ।श्रमिकों का कहना है कि जब तक हमारी बकाया वेतन राशि नहीं दी जाए तब तक मशीन नहीं निकाली जाए श्रमिकों का आग्रह पर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी देवास मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह गौड़ के साथ कांग्रेस नेता बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने एकत्रित श्रमिकों के पास पहुंचे एवं उन से चर्चा की इसके पश्चात श्री राजानी ने कलेक्टर श्री शुक्ला से फोन पर बात की और उनसे अनुरोध किया कि श्रमिकों के और फैक्ट्री प्रबंधक के बीच आप मध्यक्षता करते हुए इस प्रकरण का निराकरण करा दें इस पर कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि शीघ्र  में इस संदर्भ में बात कर निराकरण करवा दूंगा इसी के साथ एसोसिएशन आफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष अशोक खंडेलिया से भी फोन पर बात की उन्होंने भी कहा कि कंपनी के लिए न्यायलय के द्वारा श्री ओम प्रकाश अग्रवाल को इक्विलैटरल नियुक्त किया गया है जो बुधवार को देवास आएंगे और श्रमिकों से चर्चा करेंगे । इसी के साथ एस कुमार के मैनेजर मनोज कुमार शर्मा से भी चर्चा हुई उन्होंने भी यही कहा कि मशीनें बिकने के बाद उसका जो पैसा आएगा वह श्रमिकों के वेतन के रूप में उन्हें दे दिया जाएगा बाकी जब श्री ओम प्रकाश अग्रवाल आएंगे बाकी सब कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर वही करेंगे श्रमिकों का पैसा अवश्य दिया जाएगा ।इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन सुधीर शर्मा हटेसिंह यादव राजेंद्र पटेल ओपी शर्मा राजेंद्र पुरानीक कमल सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रमिक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here