बागली विकासखण्ड के ग्राम में कमलापुर में राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने हटाया अतिक्रमण
लगभग 10 एकड़ वन भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण किया मुक्त
देवास, 01 दिसम्बर 2020/ देवास जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई निरन्तर की जा रही है। आज मंगलवार को बागली विकासखण्ड के ग्राम कमलापुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने मिलकर ग्राम कमलापुर में नब्बू खां पिता लतीफ खां द्वारा वन विभाग की लगभग 10 एकड़ वन भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाया। जिसमें मौके पर पोल्ट्री फॉर्म जो बंद अवस्था में था उसे ध्वस्त किया गया तथा एक झोपडी भी हटाई गई। खेती की भूमि भी वन विभाग द्वार कब्जे में ली गई। उल्लेखनीय है नब्बू पिता लतीफ अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और उस क्षेत्र के आम नागरिक इनकी अवैध गतिविधियों से परेशान थे।
इस मौके पर एसडीओपी श्री रोकश व्यास, वन विभाग के एसडीओं अमित सोलंकी, तहसीलदार बागली श्रीमती राधामहंत, तहसीलदार हाटपीपल्या श्रीमती प्रियंका चौरसिया, नायब तहसीलदार प्रतिभा तिवारी, पुलिस विभाग तथा वन विभाग के अमले के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। देवास जिले में जहां कही भी अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है उन पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।