जिले के पंचायत सचिव प्रताडि़त और खून के आंसू रो रहे – मांगे नही मानी तो जिला पंचायत के सामने धरने पर बैठुंगा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
346

जिले के पंचायत सचिव प्रताडि़त और खून के आंसू रो रहे – मांगे नही मानी तो जिला पंचायत के सामने धरने पर बैठुंगा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा

देवास । जिले के पंचायत सचिव बीते एक वर्ष से अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर खून के आंसू रो रहे है। रातोरात तीन महीने में तीन बार स्थानांतरण, महीने की 20 तारीख तक आवंटन उपलब्ध होने के बाद भी वेतन नही देना। बात-बात में वेतन कांट लेना, सोकाज नोटिस देना और मनरेगा कार्यों को ठेके पर देना, जनपदों से झूठे प्रतिवेदन भेजकर जिला पंचायत से सचिवों पर फर्जी कार्यवाही कराना जैसी कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहे है। प्रशासन को बार-बार अवगत कराने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है। अब पानी सर से ऊपर है। अगर जिला प्रशासन ने सात दिवस में सचिवों की समस्याओं का निराकरण नही किया तो जिला पंचायत के सामने सचिवों की आन-बान और हितों की रक्षा के लिए धरने पर बैठना पड़ेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बुधवार को देवास में पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि पंचायत सचिव शासन और जिला प्रशासन की रीढ़ की हड्डी है। छोटी-छोटी बातों पर सचिवों को प्रताडि़त करना। समय पर वेतन नही देना। झूठे प्रतिवेदनों पर कार्यवाही करना। वेतन की कटोतरी करना। मांग आधारित मनरेगा योजना में दबाव बनाना और अपना पक्ष सुने बगैर एक तरफा कार्यवाही जिले में जारी है। मैं सचिवों के साथ अन्याय नही होने दूंगा। यदि कोई सचिव को कमजोर करता है तो वह समझे की वह प्रशासन और शासन की रीढ़ को कमजोर कर रहे है। पंचायत सचिव पूरे जिले में कोरोना संकट से लेकर सरकार के बड़े-बड़े अभियानों में अपनी जान जोखिम में डालकर सरकार का काम करता है। उसे भले ही ईनाम न मिले बल्कि उसे प्रशासन की ओर से मानसिक रूप से प्रताडऩा ईनाम केे रूप में स्वीकार नही है। आज जिलेभर के लगभग 300 पंचायत सचिव एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर, संगठन मंत्री धर्मेन्द्र जोशी एवं बलराम जाट की उपस्थिति में सचिवों ने अपनी पीड़ा और समस्याओं को बयां किया। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा। तत्पश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा को मांगों के निराकरण के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय के सामने आक्रोशित और पीडि़त पंचायत सचिवों ने नारेबाजी की। कोरोना और निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए लगभग 200 पंचायत सचिवों को सभा स्थल सेन धर्मशाला में ही रखा गया। सम्मेलन में देवास ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल, सोनकच्छ अध्यक्ष भंवरसिंह यशोना, बालगी अध्यक्ष जगदीश जाट, कन्नौद अध्यक्ष ईश्वरसिंह जाट, खातेगांव अध्यक्ष राजेश दुबे, टोंकखुर्द अध्यक्ष जगदीश राजपूत सहित पूर्व अध्यक्षों के साथ भारी संख्या में सेक्टर प्रभारी और सचिव उपस्थित हुए। सभी ने अपने हक और अधिकारों को पूरी मजबूती के साथ लडऩे का संकल्प लिया। आभार पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर ने माना। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here